Ways to avoid road accident 2023 :- सड़क दुर्घटना से बचने के लिए उपाय ट्रैफिक पुलिस के निर्देश के अनुसार जाने यहां संपूर्ण जानकारी

Ways to avoid road accident 2023 :- यातायात नियमो का पालन एंव सड़क सुरक्षा के लेकर
जागरुकता बढ़ाने के लिए समय समय से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए जाता है।
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिला प्रशासन, और पुलिस प्रशासन , क्षेत्रिय परिवहन विभाग, विभिन्न समाजिक संगठन के साथ ही स्कूली स्टूडेंट्स वाहन चला के को यातायात के नियमों के अनुसार नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। और इसीलिए लेकिन कई वाहर चालक आज भी यातायात के कई नियम ओके पर्दे जागरुकता नहीं है। पिछले महीने अगर मैं न्यूरो टॉम में हुई अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने भी यातायात के नियमों का पालन करना मानव हित मैं जरूरी बताया गया है। जो उसके जीवन को खतरे में डाल देती है। वाहन चालक आज भी जागरुकता को अभाव में सिर्फ अपना चालान बचाने के लिए हलके व बेकार हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं।

Ways to avoid road accident 2023

यदि अगर प्रतिदिन होने वाले घटनाओं को या हादसों पर नजर डाले तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतो में एक बड़ा प्रतिशत उन दोपहिया या दू चक्का वाला वाहन चालको का होता है। जिन्होंने रेलवे का प्रयोग कभी नहीं किया था या फिर सही हेलमेट का प्रयोग कभी नहीं किया था। अचानक होने वाले दुर्घटनाओं में से सर पर लगे गंभीर चोट और चोट की वजह से रक्त या ब्लड की वजा से वाहन चाल गंभीर स्थिति में हो जाते हैं। और अगर ऐसी स्थिति में अगर उन्हें सही उपचार मिल भी जाता है तो शरीर का कोई ना कोई अंग निष्क्रिय होने की संभावना बनी ही रहती है। और वह व्यक्ति सिर्फ जिंदा लाश बन कर रह जाता है। और परिवार पर बोझ बनकर ही रह जाता है।

और यहां भी पढ़े……इस अनमोल जिंदगी को बचाने के लिए जरुरी है ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत बेहद जरुरी है।

सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करना प्रति जनसामान्य में जागरुकता पैदा करना बहुत जरूरी भी है। ताकि सड़ा हादसों की जनसंख्या के मामले में मौत बहुत कम होनी चाहिए और हादसों की जनसंख्या में कमी आ सके और वाहन चालक व पैदल भी चल सके कुछ लोग भी फायदा चलने वाले राहगीर दोनों ही सुरक्षित रह सके। (Ways to avoid road accident 2023)

सावधानियां (precautions)

  • 1 वाहन चलाते समय वैध प्रपोत्रो के साथ साथ सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो आपका शरीर सुरक्षित रहेगा
    2 विना बीमा के वाहन नहीं चलाना चाहिए
    3 चार पहिया वाले वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग हमेशा करना चाहिए।
    4 निर्धारित गति से अधिक गति एवं नशे या नींद की हालत में वाहन पूरी तरह से नहीं चलाना चाहिए। नहीं तो आपके साथ दुर्घटना कभी भी घट सकता है। इसीलिए सतर्की के साथ चलाएं
    5 समय समय से अपनी आंखों का परीक्षण योग्य चिकित्सक से करवाते रहना चाहिए , अगर आप समय समय से अपनी आंखों की परीक्षण कराते हैं तो आपके लिए बहुत बेहद होगा।
    6 दुपहिया वाले वाहनों पर कभी भी दो से अधिक सवारी को नहीं बैठनी चाहिए।
    7 ट्रैक्टर या टॉलि या ट्रक में अवैध रूप से सवारी को कभी नहीं उठाना चाहिए
    8 रात में डिपर का प्रयोग करना चाहिए रात के समय में डिपर का प्रयोग करना बहुत जरूरी होता है।
    9 वाहन मोड़ते या रुकते समय स्पष्ट संकेत देना चाहिए ताकि आगे या पीछे वाले वाहनों को पता चलना चाहिए
    10 18 वर्ष के कम उम्र वाले युवाओं को पेट्रोल या डीजल से चलने वाली वाहनों का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए नहीं तो आपका चालान भी काटेगा और आपके पिता जी जेल भी जायेंगे।
    11 गाड़ी खड़ा करते समय हम सभी लोगो को हमेशा पार्किंग और लॉक का ध्यान रखना चाहिए
    12 पैदल यात्रियों का सड़क पार करने का अवसर जरूर देना चाहिए ताकि वह भी सड़क पार कर सकते है और स्टॉप का जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग भी करना बहुत जरूरी होता है।

ट्रैफिक पुलिस के निर्देश (traffic police instructions)

  • 1 वाहन खराब होने पर उसे बीच में ना छोड़ें
    2 वाहन के नंबर प्लेट साफ होनी चाहिए और सही लिखावट में भी होनी चाहिए और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लेटर कलात्मक किया चमकीली धातु के ना रखे
    3 निर्धारित सीट पर क्षमता से अधिक सवारी को ना बैठाए
    4 निर्धारित क्षमता से अधिक समान को ओवरलोडिंग ना करें।
    5 कोहरा होने पर लाइट का प्रयोग करें
    6 यात्रा के दौरान वाहन से उतरते समय सदैव आगे की तरफ मुंह करके उतरे जिस तरफ वाहन चाल रही है। नहीं तो आपके साथ दुर्घटना भी घट सकता है
    7 कभी भी चलते हुए वाहन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें नहीं तो आपके साथ दुर्घटना भी घट सकता है।
  • मानवता की सेवा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाना चाहिए। पहुंचाकर उसके

जीवन की रक्षा करना चाहिए और अगर कोई भी वेक्ति हो यदि संभव हो सके तो उसको मदद जरूर करें और दुर्घटना करने वाले अगर भागता है तो वाहन का नंबर नोट कर जरूर ले और पुलिस को 112 पर अवगत करा दें।ताकि पुलिस को भी पता हाली चल सके और पुलिस भी मदद करने के लिए पांच सके नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में हुए घायलों की मदद के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1033 व 102 पर सूचित कर के एंबुलेंस के सेवा में ला भी सकते सकते है। मानव जीवन की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस कानूनी प्रक्रिया में आवश्यक पूछ ताछ नहीं करेगी।

Vayu Pradushan Kya Hai 

Paryavaran Ka Mahatva jane

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.