Bihar Police Objective Prashn :- बिहार पुलिस वस्तुनिष्ठ प्रश्न,बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर,बिहार पुलिस कॉन्सटेबल प्रैक्टिस सेट

Bihar Police Objective Prashn : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police objective question answer paper exam  का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है तो अध्ययन जरूर करें

Bihar Police Exam VVI Question Paper : – दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस सेट अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि Bihar Police GK Question Paper pdf से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं! दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 10 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं| Manishclasses.in

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Bihar Police Objective Prashn

1. स्वतन्त्र रूप से गिरनेवाली वस्तु द्वारा तय की गई दूरी किसके अनुक्रमानुपाती में है ?

(A) वस्तु का भार

(B) गुरुत्व के कारण त्वरण का वर्ग

(C) गिरने के समय का वर्ग

(D) गिरने का समय

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) गिरने के समय का वर्ग [/su_spoiler]

2.एक आदमी 8 किमी पूर्व की ओर तथा फिर 6 किमी उत्तर को ओर चलता है उसके विस्थापन का परिमाण है-

(A) 10 किमी

(B) 14 किमी

(C) 2 किमी

(D) शून्य

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 10 किमी [/su_spoiler]

3.दो वस्तुओं के द्रव्यमान का अनुपात 14 है और उनका आयतन समान है, तो उनके घनत्व का अनुपात होगा-

(A) 1:4 

(B) 4:1

(C) 2 : 1

(D) 1 : 2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 1:4  [/su_spoiler]

Bihar Police Objective Prashn

4.शक्ति (Power) का मात्रक है-

(A) वाट प्रति सेकण्ड

(B) जूल

(C) किलो जूल

(D) वाट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) वाट [/su_spoiler]

5.निम्नलिखित में से कौनसी घटना ध्वनि तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जाती है ?

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) ध्रुवण

(D) विर्वतन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) ध्रुवण [/su_spoiler]

6.सुरा से शुद्ध अल्कोहल किस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है।

(A) क्रिस्टलन

(B) आसवन

(C) भंजन

(D) ऑक्सीकरण

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) आसवन [/su_spoiler]

7 कुछ समय तक खुले में रख दिए जाने पर दूध में खट्टापन जाता है जिसका कारण निम्नलिखित किसका बन जाना है-

(A) कार्बोनिक अम्ल

(B) साइट्रिक अम्ल

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) मैलिक अम्ल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) लैक्टिक अम्ल [/su_spoiler]

8.काँच के फ्लास्क में भरे द्रव के द्रव्यमान को गर्म करने पर पाता है।

 (A) द्रव का घनत्व अपरिवर्तनीय रहेगा

(B) द्रव का घनत्व बढ़ जाएगा

(C) फ्लास्क में द्रव का तल तुरंत ही बढ़ना शुरू कर देगा

(D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात बढ़ना प्रारम्भ करेगा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात बढ़ना प्रारम्भ करेगा [/su_spoiler]

Bihar Police objective question answer paper exam

9. सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है-

(A) पोटैशियम क्लोराइड

(B) साधारण लवण

(C) रेत

(D) कैल्शियम कार्बोनेट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) साधारण लवण [/su_spoiler]

10 प्रोड्यूसर गैस रासायनिक रूप में निर्मित होती है।

(A) CO + H2

(B) CO+N2

(C) CO2 + N2

(D) CO2 + N2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) CO+N2 [/su_spoiler]

11. डोलोमाइट अयस्क है.

(A) मैग्नीशियम (Mg)

(B) जिंक (Zn)

(C) आयरन (Fe)

(D) लेड (Pb)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) मैग्नीशियम (Mg) [/su_spoiler]

12. निम्नलिखित में से कौन सी रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?

(A) लोहे में जंग लगना

(B) पानी का भाप में बदलना

(C) दूध से दही का बनना

(D) कोयले का जलना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) पानी का भाप में बदलना [/su_spoiler]

13. एक अम्लीय घोल का पी. एच. मान होता है-

(A) <7

(B) >7

(C) = 7

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) < 7 [/su_spoiler]

14 एक तत्व के समस्थानिक (आइसोटोप्स) किसमें भिन्न होते हैं ?

(A) इलेक्ट्रॉन की संख्या में

(B) प्रोटॉन की संख्या में

(C) न्यूट्रॉन की संख्या में

(D) रासायनिक अभिक्रिया में

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) न्यूट्रॉन की संख्या में [/su_spoiler]

15. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का प्रतिशत है-

(A) 0.03%

(B) 0.003%

(C) 0.3%

(D) 3%

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 0.03% [/su_spoiler]

16. द्विनाम पद्धति (Bionomial Nomenclature) निम्नलिखित से सम्बन्धित है-

(A) पादप-प्राणी का दो बार नामकरण

(B) जीव का वैज्ञानिक नामकरण जिसमें दो शब्द होते हैं।

(C) जीवधारी के दो नाम एक वैज्ञानिक और दूसरा स्थानीय

(D) जीव के जीवन में दो प्रावस्थाएँ (Phases)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जीव का वैज्ञानिक नामकरण जिसमें दो शब्द होते हैं।  [/su_spoiler]

Bihar Police Exam VVI Question Paper

17  निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रोग खनिज की कमी के कारण होता है ?

(A) चुकन्दर का केन्द्र विगलन (Heart Rot)

(B) आलू का वलन विगलन ( Ring Rot)

(C) गन्ने का लाल विगलन (Red Rot)

(D) कपास की म्लानि (Wilt)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) चुकन्दर का केन्द्र विगलन (Heart Rot)  [/su_spoiler]

18. लिवरवर्ट है—

(A) यकृत (liver) को संक्रमित करने वाला परजीवी

(B) ऐसा स्थलीय (भूमि) पादप जिसमें जड़, तना और पत्तियों में विभेदन (Differentiation) नहीं होता

(C) यकृत को संक्रमित करने वाला जीवाणु

(D) ऐसा पादप जिसके फूलों का आकार यकृत जैसा होता है.

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) ऐसा स्थलीय (भूमि) पादप जिसमें जड़, तना और पत्तियों में विभेदन (Differentiation) नहीं होता [/su_spoiler]

19. पक्रियाज मेढ़क में पायी जाती है—

(A) प्लीहा के पास

(B) गुर्दों के बीच

(C) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में

(D) छोटी तथा बृहत् आँत के बीच में

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में  [/su_spoiler]

20. मेढ़क के हृदय के निम्नलिखित भाग होते हैं-

(A) दो अलिन्द और एक निलय

(B) दो निलय और एक अलिन्द

(C) एक अलिन्द तथ एक नियल

(D) दो अलिन्द तथा दो निलय

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) दो अलिन्द और एक निलय [/su_spoiler]

21. एण्डोस्टियम पाया जाता है-

(A) हड्डियों के ऊपरी भाग में

(B) हड्डियों के आन्तरिक भाग में

(C) हड्डियों के ऊपरी तथा आन्तरिक भाग में

(D) हड्डी के मध्य भाग में

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) हड्डियों के आन्तरिक भाग में [/su_spoiler]

22. पेशीय ऊत्तक की उत्पत्ति होती है –

(A) एटक्टोडर्म कोशा से 

(B) एण्डोडर्म कोशा से

(C) मीजोडर्म कोशा से

(D) उपर्युक्त तीनों प्रकार की कोशाओं से

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) मीजोडर्म कोशा से [/su_spoiler]

23. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पादप कोशिका को प्राणी कोशिका (Animal Cell) से पहचाना जा सकता है ?

(A) हरितलवक

(B) कोशिका भित्ति

(C) कोशिका झिल्ली

(D) केन्द्रक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) कोशिका भित्ति [/su_spoiler]

24 ग्रैना निम्नलिखित किसका घटक है ?

(A) हरित लवक 

(B) गॉल्जी उपकरण

(C) राइबोसोम

(D) मण्ड कण

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) हरित लवक [/su_spoiler]

25. कैल्शिभूत (Calcified) उपास्थि (Cartilage) पायी जाती है-

(A) बाह्य कर्ण में

(B) सुप्रा स्कैपुला में

(C) पेरीकार्डियम में

(D) पसली में

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सुप्रा स्कैपुला में [/su_spoiler]

Bihar Police GK Question Paper pdf


Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.