SSC GD GK Previous Year Question 2024 | एसएससी जीडी जीके पिछला वर्ष प्रश्न

SSC GD GK Previous Year Question 2024 : जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2024 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए SSC GD Constable GK Questions 2024 कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी कर सकते हैं | 

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Daily Objective Current Affairs  Click Here

SSC GD GK Questions in Hindi से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Important GK GS Previous Year 2024 डेली देनें के लिए तथा SSC GD Constable Previous Question Papers  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी  (General knowledge and general information)


SSC GD GK Previous Year Question 2024

1. निम्नलिखित में से कौन अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवि थे जिन्होंने प्रसिद्ध कविता ‘हश्त-बहिश्त’ लिखी थी ?

(A) आगा हसन अमानत

(B) अमीर खुसरो

(C) हरिषेण

(D) चंदबरदाई

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) अमीर खुसरो [/su_spoiler]

2.विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक के अनुसार, 2018 में भारत को अन्य देशों के बीच किस स्थान पर रखा गया था जो 2014 में 54वें स्थान पर था ?

(A) 42वें

(B) 52वें

(C) 40वें

(D) 44वें

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) 44वें [/su_spoiler]

3.महासागर का उथला हिस्सा जो 1° या उससे भी कम की औसत ढाल दर्शाता है, क्या कहलाता है ?

(A) महासागरीय गर्त

(B) गहरा समुद्री मैदान

(C) महाद्वीपीय ढाल

(D) महाद्वीपीय ताक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) महाद्वीपीय ताक [/su_spoiler]

4.2019-20 में ‘आई-लीग’ ट्रॉफी किसको प्रदान की गई थी ?

(A) ईस्ट बंगाल

(B) यूनाइटेड सिक्किम

(C) डेंपो गोआ

(D) मोहन बागान

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) मोहन बागान [/su_spoiler]

5.किसी देश के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को क्या कहा जाता है ?

(A) जी.एस.टी. (GST)

(B) वैट (VAT)

(C) जी.डी.पी. (GDP)

(D) आई.एम.आर. (IMR)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) जी.डी.पी. (GDP) [/su_spoiler]

6……….में अपना ट्विटर खाता खोलने के बाद, नवंबर 2020 तक भारतीय रिजर्व बैंक के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 10 लाख (1 million) से अधिक फॉलोअर्स थे ।

(A) जनवरी 2012

(B) अप्रैल 2014

(C) अक्टूबर 2018

(D) जुलाई 2016

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) जनवरी 2012 [/su_spoiler]

7.अगस्त 2020 में. निम्नलिखित में से किस राज्य के दो तटीय गांवों को आपदा का सामना करने के लिए, उनकी समग्र तैयारियों के लिए यूनेस्को (UNESCO) के अंतर्सरकारी समुद्र विज्ञान आयोग द्वारा ‘सुनामी के लिए तैयार’ घोषित किया गया था ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) ओडिशा

(D) कर्नाटक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) ओडिशा [/su_spoiler]

8.निम्नलिखित में से किस भारतीय खेल निशानेबाज ने 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ?

(A) हीना सिद्ध

(B) सौरभ चौधरी

(C) अंजलि भागवत

(D) अपूर्वी चंदेला

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सौरभ चौधरी [/su_spoiler]

9.भारत के संविधान का अनुच्छेद यह बताता है कि राज्य भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा।

(A) 44

(B) 49

(C) 40

(D) 42

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 44 [/su_spoiler]

10.राइबोफ्लेविन का दूसरा नाम क्या है ?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन A

(C) विटामिन D

(D) विटामिन B₂

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) विटामिन B₂ [/su_spoiler]

11.2020 में ‘मानवता के लिए गुलबेनकियन पुरस्कार’ (Gulbenkian Prize for Humanity) निम्नलिखित में से किसने प्राप्त किया ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) इमरान खान

(C) ग्रेटा थनबर्ग

(D) एस. हुसैन जैदी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) ग्रेटा थनबर्ग [/su_spoiler]

12.अधिकांश भारतीय घरों में सुरक्षित पेयजल प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है ?

(A) संग्रहण

(B) पुनर्चक्रण

(C) हिमीकरण

(D) उबालना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) उबालना [/su_spoiler]

13.निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष होता है ?

(A) उप-राष्ट्रपति

(B) राष्ट्रपति

(C) गृहमंत्री

(D) प्रधानमंत्री

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) प्रधानमंत्री [/su_spoiler]

14.निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली शास्त्रीय नृत्य शैली नहीं है ?

(A) कुचिपुड़ी

(B) मणिपुरी

(C) बुर्राकथा

(D) ओडिसी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) बुर्राकथा [/su_spoiler]

15.भारतीय आर्थिक सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, पशुधन क्षेत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) इसने किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(B) पशुधन आय लाखों ग्रामीण परिवारों के लिए आय का महत्वपूर्ण द्वितीयक स्रोत बन गई है।

(C) पशुधन में कृषि क्षेत्र को प्रतिस्थापित करने की क्षमता है।

(D) पिछले पाँच वर्षों में, पशुधन क्षेत्र 7.9 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर (CAGR) से आगे बढ़ रहा है।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) पशुधन में कृषि क्षेत्र को प्रतिस्थापित करने की क्षमता है। [/su_spoiler]

16.सिंधु नदी संधि (1960) के अनुसार भारत सिंधु | नदी प्रणाली का कितना पानी इस्तेमाल कर सकता है ?

(A) 20%

(B) 10%

(C) 25%

(D) 15%

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 20% [/su_spoiler]

17.गाँधीजी ने वर्ष में अहमदाबाद में सूती मिल श्रमिकों को साथ लेकर एक सत्याग्रह का आयोजन किया था।

(A) 1915

(B) 1918

(C) 1929

(D) 1921.

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 1918 [/su_spoiler]

SSC GD GK Previous Year Question

18.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे टीशेयरिंग ने, भुटानी कार्ड धारकों को भारत में रूपे (RuPay) नेटवर्क का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए वर्चुअल रूप से को लॉन्च किया।

(A) वन नेशन वन कार्ड

(B) रूपे (RuPay) अंतर्राष्ट्रीय कार्ड

(C) रूपे (RuPay) कार्ड फेज 1

(D) रूपे (RuPay) कार्ड फेज II

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) रूपे (RuPay) कार्ड फेज II [/su_spoiler]

19.वार्षिक सूरजकुंड शिल्प मेले की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य करता है ?

(A) हरियाणा

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) हरियाणा [/su_spoiler]

20.जब वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि हो जाती है, तो इसके कारण है। होती/होता

(A) वायु दाब

(B) वर्षा

(C) ग्लोबल वार्मिंग (भूमंडलीय तापन)

(D) संरक्षण

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) ग्लोबल वार्मिंग (भूमंडलीय तापन) [/su_spoiler]

21.ताजमहल आगरा शहर में पर स्थित है। नदी के तट

(A) चंबल

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) घाघरा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) यमुना [/su_spoiler]

22.भारत और पाकिस्तान के बीच निम्नलिखित में से किस समझौते को ‘नेहरू-लियाकत समझौते’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता

(B) भारत और पाकिस्तान के बीच दोहरे कराधान से बचने के लिए समझौता

(C) रेल यातायात को फिर से शुरू करने के संबंध में भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता

(D) भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई सेवाओं से संबंधित समझौता

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता [/su_spoiler]

23.एन एरा ऑफ डार्कनेस : द ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया’ नामक पुस्तक के/की लेखक/लेखिका कौन हैं ?

(A) शशि थरूर

(B) चेतन भगत

(C) अरुण जेटली

(D) मीरा नायर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) शशि थरूर [/su_spoiler]

24.टेबल टेनिस की उत्पत्ति कहाँ हुई थी ?

(A) चीन

(B) इंग्लैंड

(C) जापान

(D) भारत

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) इंग्लैंड [/su_spoiler]

25.निम्नलिखित में से किस महासागर में टोरेस जलडमरूमध्य स्थित है ।

(A) अटलांटिक महासागर

(B) हिंद महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) प्रशांत महासागर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) प्रशांत महासागर [/su_spoiler]

SSC GD GK Previous Year Question

SSC GD Previous Year Question Paper दोस्तों SSC GD सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

SSC GD Math Questions 2024 | SSC Constable GD Mathematics

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.